Posts

Showing posts from October, 2022

मुझे पैकेज स्टार कहा तो पीट दूंगा- मंच से ही चप्पल दिखाने लगे अभिनेता पवन कल्याण, देखें VIDEO

  दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता व जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह जगन रेड्डी की पार्टी YSRCP के नेताओं पर भड़कते नजर आ रहे हैं। गुस्से में पवन कल्याण ने मंच से कहा कि अगर मुझे कोई पैकेज स्टार कहेगा तो मैं उसे चप्पल से मारूंगा। पवन कल्याण के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। नाराज हो गए पवन कल्याण मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 दिन पहले विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर YSRCP के एक मंत्री और नेताओं के काफिले पर जनसेना पार्टी के कुछ लोगों ने पथराव किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पथराव करने वालों को गिरफ्त में ले लिया। इस मामले पर YSRCP के नेताओं ने पवन कल्याण पर तंज कसते हुए उन्हें पैकेज स्टार बताया। इसी को लेकर पवन कल्याण भड़क गए। YSRCP के नेताओं पर पवन कल्याण ने साधा निशाना पवन कल्याण ने YSRCP के नेताओं पर भड़कते हुए उन्होंने मंच पर ही अपनी चप्पल निकाल ली। जिसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे पैकेज स्टार कह रहे हैं, वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके उन्होंने कहा, ‘ जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहकर बुला र

मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर

  मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर  एक लड़की को अकाउंटेंट की जॉब छोड़ने के कारण लोगों के ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि उसे बिजनेस करने और करोड़पति बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए. लेकिन उस लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया कि सबकी बोलती बंद हो गई. हाल ही में उसने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है.  इस लड़की का नाम जेन लू (Jane Lu) है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता यहां चीन से आकर बसे थे. उन्होंने शुरूआत में सिडनी में सफाईकर्मी के  रूप में काम किया था. जेन के पैरेंट्स चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में जॉब करें. लेकिन जेन लू के दिमाग में बिजनेस का आइडिया घूम रहा था हालांकि,  वो पैरेंट्स के खिलाफ भी नहीं जाना चाहती थीं.  ऐसे में 36 साल की हो चुकी जेन ने माता-पिता से छिपाकर 2010 में ऑनलाइन कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उन्होंने दो साल तक ये बात पैरेंट्स को नहीं बताई. पैरेंट्स सोचते रहे कि जेन एक फेमस फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही हैं. क्योंकि जेन लू रोज ऑफिस टाइम पर घर से निकल जातीं.   फिर फैशन कंपन