मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर
मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर
एक लड़की को अकाउंटेंट की जॉब छोड़ने के कारण लोगों के ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि उसे बिजनेस करने और करोड़पति बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए. लेकिन उस लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया कि सबकी बोलती बंद हो गई. हाल ही में उसने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है.
इस लड़की का नाम जेन लू (Jane Lu) है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता यहां चीन से आकर बसे थे. उन्होंने शुरूआत में सिडनी में सफाईकर्मी के रूप में काम किया था. जेन के पैरेंट्स चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में जॉब करें. लेकिन जेन लू के दिमाग में बिजनेस का आइडिया घूम रहा था हालांकि,
वो पैरेंट्स के खिलाफ भी नहीं जाना चाहती थीं.
ऐसे में 36 साल की हो चुकी जेन ने माता-पिता से छिपाकर 2010 में ऑनलाइन कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उन्होंने दो साल तक ये बात पैरेंट्स को नहीं बताई. पैरेंट्स सोचते रहे कि जेन एक फेमस फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही हैं. क्योंकि जेन लू रोज ऑफिस टाइम पर घर से निकल जातीं.
फिर फैशन कंपनी बनाई
इसके बाद उन्होंने Showpo नाम से एक फैशन कंपनी बनाई. 2012 तक सोशल मीडिया पर इस कंपनी के 20,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए.
Official Website:-https://www.instagram.com/reel/CjhdwvDve1W/
Comments
Post a Comment