मुझे पैकेज स्टार कहा तो पीट दूंगा- मंच से ही चप्पल दिखाने लगे अभिनेता पवन कल्याण, देखें VIDEO
दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता व जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह जगन रेड्डी की पार्टी YSRCP के नेताओं पर भड़कते नजर आ रहे हैं। गुस्से में पवन कल्याण ने मंच से कहा कि अगर मुझे कोई पैकेज स्टार कहेगा तो मैं उसे चप्पल से मारूंगा। पवन कल्याण के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
नाराज हो गए पवन कल्याण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 दिन पहले विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर YSRCP के एक मंत्री और नेताओं के काफिले पर जनसेना पार्टी के कुछ लोगों ने पथराव किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पथराव करने वालों को गिरफ्त में ले लिया। इस मामले पर YSRCP के नेताओं ने पवन कल्याण पर तंज कसते हुए उन्हें पैकेज स्टार बताया। इसी को लेकर पवन कल्याण भड़क गए।YSRCP के नेताओं पर पवन कल्याण ने साधा निशाना
पवन कल्याण ने YSRCP के नेताओं पर भड़कते हुए उन्होंने मंच पर ही अपनी चप्पल निकाल ली। जिसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे पैकेज स्टार कह रहे हैं, वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके उन्होंने कहा, ‘ जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहकर बुला रहे हैं, उन्हें मैं अपनी चप्पल से मारूंगा… लेफ्ट और राइट दोनों ओर से… अगर अब दोबारा किसी ने भी पैकेज स्टार कहने की हिम्मत की तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए।’
यूजर्स के रिएक्शन
रविंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि जिस हिसाब से बयान दे रहे हैं, उससे तो लग रहा है कि जल्दी ही किसी बड़े पद पर बैठा दिए जाएंगे। आसिफ नाम के एक यूजर ने लिखा कि अमर्यादित कृत्य और असभ्य। एक अन्य यूजर द्वारा कमेंट किया गया – फिल्म और क्रिकेट से रिटायर होने के बाद पेट पालने का सबसे अच्छा रास्ता राजनीति ही है। फेमस होने के कारण जीत जाते हैं और जिंदगी अच्छी कट जाती है। हर्षवर्धन नाम के एक यूज़र ने सवाल किया, ‘ इन जैसे लोगों की बुद्धि का विकास कैसे होगा।’
जानिए पूरा मामला
पिछले दिनों विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर जनसेना पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। दरअसल, ये कार्यकर्ता अपने नेता और सुपर स्टार पवन कल्याण का स्वागत करने पहुंचे थे। इस बीच इन लोगों ने तिरुमाला तिरुपति के चेयरमैन और बाकी के YSRCP के नेताओं और मंत्रियों पर इन्होंने पथराव शुरू कर दिया और उसके बाद नारेबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
Comments
Post a Comment